हनुमानगढ़। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्या रद्द करने के विरोध में आगामी रणनीति बनाने के लिये शनिवार को जंक्शन सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जिला प्रभारी जियाउर रहमान की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। जिला प्रभारी जियाउर रहमान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी न्यायालय का सम्मान करती है, लेकिन एक व्यक्ति को दबाने में मोदी सरकार का पूरा तंत्र लगा है, क्योंकि राहुल गांधी जनता की आवाज उठा रहे हैं और मोदी अडानी के बीच संबंधों के बारे में प्रश्न पूछ रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर मानहानि के एक मामले में सजा देने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि राहुल गांधी सच की लड़ाई लड़ रहे हैं। पूरी कांग्रेस राहुल गांधी के साथ खड़ी है। अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई जारी रहेगी। पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में गुहार लगाई जाएगी और राहुल गांधी निर्दोष साबित होंगे।
मोदी सरकार की ऐसी तानशाही नहीं चलने दी जाएगी। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दडा व ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर गोदारा ने कहा कि समस्त कार्यकर्ता प्रदेश के आह्वान पर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे और केंद्र सरकार को झुकाने का काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, संगरिया प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चंदडा, संगरिया ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर गोदारा, मनोज सैनी, अशोक चौधरी, पीलीबंगा ब्लॉक अध्यक्ष बलबीर सिंह सिद्दू, पूर्व प्रधान जयदेव भीड़ासरा, राजेश्वरी, गंगाराम ,अमी लाल मेघवाल, महावीर सहारन, कृष्णचंद्र, खेताराम सिंह, हेतराम भाटी, सुनील बुडानिया, सुनील बिश्नोई, देवीलाल मटोरिया ,राम रख मीणा, संजय मेघवाल, डॉक्टर हनुमान प्रसाद, प्रियंका मेघवाल, मनजीत सिंह ,अनिल सुथार, प्रवीणा मेघवाल, सुरेंद्र कुमार कुलदीप सहारण सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।