हनुमानगढ़। बहूजन समाज पार्टी द्वारा प्रदेश में हो रही बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से हूए नूकसान का मुहावजा दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ को सौंपा। बहूजन समाज पार्टी जिला ईकाई हनुमानगढ़ ने प्रदेश महासचिव भोलासिह बाजीगर व जिला अध्यक्ष महावीर सहजीपूरा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि किसान की रवि सरसों, गेंहू व चन्ने की फसल कहीं पककर खड़ी व कहीं कटकर खेतों में पड़ी हुई थी। किसान काफी खुश था कि जब फसल उनके घर पहूँच जायेगी तो वह अपने बेटा बेटी का विवाह करेगा या फसल का लिया गया उधार का कर्ज चुकायेगा, मगर बेमौसम हूई बरसात व ओलावृष्टि ने किसान की फसल को चौपट कर दिया। आज किसान अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है। पहले भी किसान दुखी होकर आत्महत्या करते रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि खराब हूई फसल की शीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाये अन्यथा अन्नदाता् किसान की हालात बहुत बूरी हो जायेगी और आंदोलन के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा। इस मौके पर प्रदेश महासचिव भोला सिंह बाजीगर, जिला अध्यक्ष महावीर सहजीपुरा, जिला प्रभारी राजकुमार चावरिया, विधानसभा अध्यक्ष लालचंद लखोटिया, जिला प्रभारी प्रेम कुमार, एडवोकेट कुलदीप ओलख, शंकर नायक ,सुरेंद्र परिहार, विनोद मेघवाल, दलीप बसेर, अर्जुन बावरी, दीपक वाल्मीकि, काला सिंह बाजीगर, परविंदर कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।