कुमावत समाज ने मनाया होली स्नेह मिलन समारोह

0
135

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा क्षत्रिय कुमावत समाज शाहपुरा द्वारा छात्रावास में होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा गया । शाहपुरा में रहने वाले स्थाई और अस्थाई समाज जनो के इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री चारभुजा नाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । होली मिलन समारोह के प्रारंभ में बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता हुई जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता ,नृत्य प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता ,जलेबी खाओ प्रतियोगिता, चम्मच दौड़ प्रतियोगिता, में बाल वर्ग में गीतिका कुमावत प्रथम, यश कुमावत द्वितीय, पायल कुमावत तृतीय रही । चम्मच दौड़ प्रतियोगिता, मेंढक दौड़ प्रतियोगिता, बोरी दौड़ प्रतियोगिता छात्रावास के सांवरलाल कुमावत प्रथम, विनोद कुमावत द्वितीय रहे । बोरी दौड़ प्रतियोगता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ सत्यनारायण कुमावत, बजरंग लाल कुमावत, शंकर लाल कुमावत रहे ।

इस अवसर पर डॉ सत्यनारायण कुमावत ने समाज में शिक्षा पर जोर देने की बात कही । युवाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भव्यता को देखकर भामाशाहों ने दिल खोलकर छात्रावास निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा की गई होली मिलन समारोह में कुमावत समाज के 400 से अधिक महिला पुरुषों एवं बालकों ने भाग लिया । समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से तिलक होली के साथ फूलों से होली खेलते हुए श्री चारभुजा जी के समक्ष नृत्य पर जमकर थिरके । सामूहिक रस्साकशी प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग, पुरुष वर्ग व बाल वर्ग की प्रतियोगिताएं हुई । प्रतिभागियों को समाज के वरिष्ठ बंधुओं के हाथों से सम्मानित किया गया । आयोजन को सफल बनाने में परमेश्वर प्रसाद कुमावत, राजेंद्र कुमावत, राम प्रसाद कुमावत, सांवर लाल कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत, दशरथ कुमावत, नेश कुमावत, रमेश कुमावत, हीरा लाल कुमावत, परमेश्वर नगरिया, बाबूलाल कुमावत थे । पूरे दिन चले होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शाम को सामूहिक पंगद प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।