गौ पूजन व गौ माता की आरती का आयोजन किया

0
146
हनुमानगढ़ टाउन की फाटक गौशाला  ( गो सेवा सदन) बरकत कॉलोनी हनुमान गढ़ टाउन में आज  भौमवती  अमावस्या पर हवन यज्ञ, गौ पूजन व गौ माता की आरती का आयोजन किया गया । इस मौके पर गोशाला अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने बताया आज  भौमवती  अमावस्या होने पर प्रातः गोसेवकों द्वारा  गोशाला में साफ सफाई की उसके पश्चात पण्डित जी द्वारा पूजा अर्चना मंत्रोचारणों के साथ विधिविधान से करवाया व अंत मे गो माता की आरती कर पूर्णाहूति दी । इस मौके पर उन्होंने कहा फाटक गोशाला ( गो सेवा सदन) में बीमार गौवंश के स्वस्थ होने की कामना को लेकर  हवन यज्ञ किया । उन्होंने बताया फाटक गोशाला में शहर के गोसेवकों के जनसहयोग से आधुनिक चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है । जो लगभग तैयार है ।
इस मौके पर पूर्वीत व चित्रांश दो बच्चों द्वारा अपनी जेब खर्ची के पैसे गोलक में डालकर किये गये रुपयो को आज बीमार गोवंश के ईलाज के लिए गोशाला अध्यक्ष मुरली अग्रवाल व मैनेजर प्रिया ग्रेवाल को भेंट किये,इस दान के पुनीत कार्य को देखकर उपस्थित गो सेवको ने इन नन्हे मुन्ने बच्चो की तारीफ की। गोशाला अध्यक्ष ने कहा ये है परिवार द्वारा दिये गये संस्कार,बच्चे जो परिवार में देखते है उसी का अनुसरण करते है, इस लिए बच्चो को छोटी उम्र में ही धर्म,समाज व हिंदुत्व के बारे में बताया जाना चाहिए ।  अध्यक्ष ने कहा बच्चो की गोलक से 318 रुपये निकले है जो लाखो रुपयो के दान के बराबर है, गोशाला समिति इन बच्चों का धन्यवाद करती है व इनके परिवार को भी धन्यवाद देती है जो ऐसे संस्कार बसहो को गो माता के प्रति दिये । इस मौके पर मनोज सरावगी, दीपिका, सीमा, लक्ष्य, महावीर, कोमल, रेखा, सुरेश खदरिया,  सरला गर्ग, मुरलीधर गर्ग, रमेश बाघला, राजेश मिश्रा, सुशील कुमार गर्ग, आनंद सरावगी, सरोज, ललिता खदरिया, प्रिय ग्रेवाल, रजनी, काजल, प्रमिला, मंगत राय बंसल आदि ने हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डाली ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।