खेलो इंडिया वुशु लीग में हनुमानगढ़ की बेटियों ने जीते 11 पदक

0
209
हनुमानगढ़। जयपुर में 18 एवं 19 मार्च तक भारतीय खेल प्राधिकरण राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं राजस्थान वुशु संघ के तत्वाधान में आयोजित खेलो इंडिया वुशु महिला लिंग में हनुमानगढ़ की बेटियों ने 11 पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है। कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वर्ग की बालिकाओं ने भाग लिया, जिसमें निरीक्षा नरूका, योगिता राठौड़ व गुरमनदीप कौर ने स्वर्ण पदक एवं नीतीशा राठौड़ ने तालु इवेंट में दोहरे स्वर्ण पदक जीते। नोजल, खुशबू शर्मा एवं भूमिका स्वामी ने रजत पदक तथा नेहा सोलंकी, लवप्रीत कौर ने कांस्य पदक जीते हैं एवं अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इन खिलाड़ियों के हनुमानगढ़ पहुंचने पर सेवा विकलांग प्रांगण में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने खिलाड़ियों को खेलो का जीवन में अत्यधिक महत्व बताया। जिला वुशु संघ अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारी राजीव चौधरी, राजेश खीचड़, विकास शर्मा, जोरावर सिंह राठौड़, पदम सिंह, हेमंत कुमार ,राजकुमार स्वामी सहित अन्य खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का पदक एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में सेवा विकलांग संचालक हेमंत गोयल ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।