हनुमानगढ़। सरसों की सरकारी खरीद की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन किसानों का धरना छठे दिन भी जारी रहा साथ में आज धरना स्थल पर सभा हुई व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला मंडी समिति कार्यालय के अंदर जलाया और घोषणा की यदि जल्दी सरसों की खरीद शुरू नहीं हुई तो 24 तारीख को किसान आर पार की लड़ाई लड़ते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय को ठप करने का काम किस इलाके का किसान मजदूर करेगा । इस अवसर पर रामेश्वर वर्मा बेअंत सिंह लखबीर सिंह ओम स्वामी रघुवीर वर्मा शेर सिंह गुरुदेव ज्यानी बलराज सिंह जसवंत सिंह रदू सिंह छोटा सिंह शिव कुमार चन्द्रकला वर्मा कमला मेघवाल मुकद्दर अली आमिर खान वारिस अली इकबाल खान लालचंद शोपतराम मक्कासर प्रजापत शामिल रहे ।
धरना स्थल पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव मंगेज चौधरी ने आकर समर्थन किया और घोषणा की कि 24 मार्च 2023 को पूरे जिले भर के किसान हनुमानगढ़ आएंगे सरसों गेहूं चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग रखेंगे यदि समय रहते सरकार नहीं चाहती तो आर पार का आंदोलन किसान चलाएंगे साथ में उन्होंने आज की हुई ओलावृष्टि बेमौसम वर्षों इस का तुरंत सर्वे करते हुए 7d की कार्रवाई कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की । प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ओम स्वामी ने बताया कि लंबे समय से किसान एमएसपी पर खरीद की मांग कर रहे हैं लेकिन केंद्र व राज्य सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है इसलिए 24 मार्च को विशाल प्रदर्शन घेराव होगा जिसके लिए गांव में जनसंपर्क किया जा रहा है ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।