हनुमानगढ़। पूज्य जिला सिन्धी महापंचायत, हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को दुर्गा मन्दिर धर्मशाला, हनुमानगढ़ जंक्शन में जिला स्तरीय ‘‘झूलेलाल महोत्सव – 2023‘‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9ः15 बजे ध्वजारोहण एवं ज्योति प्रज्जवलन से हुई। पूज्य जिला सिन्धी महापंचायत, हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष विजय पेशवानी, महासचिव मूूलचन्द भागनाणी, संरक्षक खानचन्द भारवानी, श्री किशनलाल टेकवानी, शीतलदास नानकानी, मेला प्रभारी रतनलाल वाधवानी व श्री सेवाराम मोटवानी ने बताया की इस कार्यक्रम में हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले से सिन्धी समाज के लोगो ने भारी संख्या में भाग लिया। उक्त कार्यक्रम के लिये जयपुर, नोहर, भादरा, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, से बसें हनुमानगढ़ पहुची। जिसमे सिन्धी समाज के सैंकड़ों लोग दुर्गा मन्दिर धर्मशाला, हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचें। इस मोके पर सत्संग, भजन कीर्तन एवं लंगर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परम पूजनीय संत शिरोमणी महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराज जी उदासीन द्वारा सनातन धर्म संस्कृति पर दिव्य प्रवचन हुआ व जयपुर से साईं गुलराज जी उदासीन व इन्दौर – मध्यप्रदेश से श्री भागवताचार्य -स्वामी माधवदास उदासी जी का भी सत्संग हुआ। इस कार्यक्रम में श्रीकान्त जी भाटिया, वरिष्ठ पत्रकार, नई दिल्ली, सिन्धी सेन्टल पंचायत, महानगर जयपुर के अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश खेतानी जी एडवोकेट, शराब बन्दी आंदोलन की राष्टीय अध्यक्षा श्रीमती पूजा भारती छाबड़ा मौजूद रही। कार्यक्रम में सुंदर-सुंदर भजनों पर सिंधी समाज के महिलाओं एवं पुरुषों ने नृत्य किया जिसके पश्चात विशेष आकर्षण का केंद्र डांडिया नृत्य हुआ जिसका सभी ने खूब आनंद उठाया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।