भागवत कथा में संस्था अध्यक्ष को 11000 की माला पहनाकर व संस्था में की कैंपर गाड़ी सहयोग

0
236

हनुमानगढ़। भविष्य सुधार विकास सेवा संस्थान के द्वारा झूलेलाल धर्मशाला में करवाया जा रहा भागवत ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन भारी भीड़ ने कथा का आनंद उठाया। कथा के समापन पर विशाल भण्डारा लगाया गया जिसे श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। कथावाचक ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है। प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं।

तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र को रोककर सुदामा को रोककर गले लगा लिया। कथा के दौरान कालूराम बिजारणिया जसाना नोहर ने कैंपर गाड़ी संस्थान को सहयोग में दी साथ ही साथ 21,000 रुपए का सहयोग बशीर गांव से समाजसेवी बंधुओ ने दिया। मुख्य अतिथि महेंद्र बरड़वा आ.भा.जा. ब्रा. प्रत्याशी दिल्ली, रोहित शर्मा सरपंच अमरपुरा, रामप्रताप ठेकेदार बलवीर  सुथार वेद प्रकाश व्याख्या, हंसराज जी विश्वकर्मा कमेटी अध्यक्ष, बाबूलाल ननकानी, दिनेश ठेकेदार बशीर कमेटी महेंद्र पोपटानी, लगातार सहयोगी रहे हैंद्य बलराज,प्रदीप, मुकेश, यस,रिया,हिमाशु,भावना सोनिया सुनील अन्य बन्धुओ ने सेवा में बहुत अच्छा सहयोग दिया। संस्था अध्यक्ष मोनिका जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।