राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का समापन

0
170
हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। शनिवार को मेहन्दी प्रतियोगिता, भोजन सजाओं प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में शिक्षा समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, प्राचार्य डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा थे। प्रतियोगिता के पश्चात छात्राओं ने टाउन वृद्धाश्रम का भ्रमण किया और बुजुर्गो के स्वास्थय के बारे में पूछा। शिक्षा समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने कहा कि बच्चों को समाज व संस्कारों से जोड़ने का सशक्त व मजबूत मार्ग एनएसएस है। और महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी सुलोचना बेनीवाल व प्रियंका तंवर इसमें सराहनीय कार्य कर रहे है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने बताया कि इस शिविर के तहत बच्चों को सामाजिक कार्यो से जोड़ा गया व साथ ही समाज में फैली कुरितियों को खत्म करने के लिए जागरूकता रैलियां भी निकाली गई। शिविर के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।