हनुमानगढ़। नवयुवक सेवा संघ गांधीनगर द्वारा चेटीचंड महोत्सव का आयोजन 23 मार्च को जंक्शन झूलेलाल चौक गांधीनगर में किया जाएगा। उक्त आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए शनिवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रचार रथ रवाना किया। प्रचार रथ को पार्षद गुरदीप बराड बब्बी व समिति के सदस्यों द्वारा आयो लाल झूलेलाल के जयकारों से रवाना किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त आयोजन के तहत 23 मार्च को सुबह ध्वजारोहण और शाम को बहराणा साहब से आये कलाकारों द्वारा भजनों का गुणगान किया जायेगा व रात्रि को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन में विशेष आकर्षण का केंद्र डांडिया नृत्य रहेगा। आयोजकों ने समस्त शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में चेटीचंड महोत्सव में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।