संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नव संवत्सर वर्ष पर राजस्थान राज्य की सरकार की ओर से शाहपुरा वासियों को नए साल के तोहफे के रुप में आजादी के 75 वर्ष बाद शाहपुरा के साथ न्याय करते हुए शाहपुरा को जिला घोषित किया जिससे जनता में उत्साह का माहौल हो गया और कस्बे वासियों सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर छा गईजानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर बाद शाहपुरा को जिला घोषित किया सूचना मिलते ही कस्बे वासियों में खुशी की लहर छा गई शाहपुरा को जिला बनाने की मांग आजादी के समय से ही चली आ रही है राजाओं के समय से शाहपुरा एक स्वतंत्र राज्य था राजस्थान में शाहपुरा अपनी बिजली उत्पादन क्षमता के के कारण जाना जाता था एवं राज्स्व की दृष्टि से राजस्थान में अव्वल था शाहपुरा में अपने सिक्को का चलन था शाहपुरा में शिक्षा का स्तर उच्च था शाहपुरा में कानून व्यवस्था अपनी दृढ़ थीशाहपुरा में अपने बांध बनाए हुए थे खेतों तक नैहरे जाती थी शाहपुरा की आबादी का घनत्व भी ठीक था शाहपुरा को आजादी के पश्चात ही जिला बनाना था लेकिन राजनीतिकरण एवं राजवंशों की इच्छा नहीं होने के कारण के नहीं बन पाया शाहपुरा को जिला घोषित करने पर जनता में खुशी की लहर है गौरतलब है कि शाहपुरा रियासत थी पूरे भारतवर्ष में पहली रियासत है जिसने सरदार वल्लभ भाई पटेल के कहने पर अपनी रियासत का विलय भारतवर्ष में कर दिया था।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।