विद्यार्थियों को खेलों से जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया

0
119

हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तहत विद्यार्थियों को खेलों से जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता वरिष्ठ जूड़ो कोच विनीत बिश्नोई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जूड़ो कोच विनीत बिश्नोई ने छात्राओं को खेलों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खेलों से जूड़ा रहना चाहिए। खेल न की शरीर को स्वस्थ रखते है बल्कि व्यक्ति के शरीर को एक्टिव रखने का भी काम करते है। साथ ही साथ खेलों से व्यक्ति की नेतृत्व शक्ति का भी विकास होता है जो कि आमजन जीवन में हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते हुए प्रत्येक नौकरी में खिलाड़ियों के लिए अलग से कोटा रख रही है जिससे खिलाड़ी का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। उन्होने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में सर्वाेच्च स्थान पर है इसलिए महाविद्यालय की बेटियों को भी खेलों से जुड़कर अपना भविष्य बनाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रिंसीपल डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा, शिविर प्रभारी सुलोचना बेनीवाल, प्रियंका तंवर ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।