राज्यमंत्री किशनलाल जेदिया ने किया अम्बेडकर भवन को औचक निरीक्षण, विकास कार्याे की सराहना

0
229

हनुमानगढ़। अंबेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ अंबेडकर भवन में राज्यमंत्री किशन लाल जेदिया निरीक्षण करने अंबेडकर भवन पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र एवं छात्रों के लिए समाज द्वारा लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री किशनलाल जैदिया ने अम्बेडकर नवयुवक संघ द्वारा किये गये कार्याे, भवन के विकास व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज के बच्चों के लिए लाइब्रेरी सहित अन्य कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में एक समजा को जो सुविधाओं की आवश्यकता है उसे अम्बेडकर भवन ने आधुनिक रूप से पूर्ण किया है जो कि प्रदेश के अन्य जिलों के लिए मिसाल भी है। अम्बेडकर संघ के अध्यक्ष नारायण नायक ने बताया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग व जिम्मेवारी से भवन ने पिछले एक साल में अनेकों आयाम स्थापित किये है। समाज के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी समिति द्वारा अनेकों कार्य किये गये है जिनकी विस्तृत जानकारी राज्यमंत्री किशनलाल जैदिया को दी।

संघ की ओर से राज्यमंत्री का पगड़ी व पुष्पमाला पहनाकर और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया। अध्यक्ष नारायण नायक ने स्थानीय स्तर पर समाज के बच्चों के लिए अनुसूचित जाति जनजाति छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास, अंबेडकर भवन में दो बड़े कमरे, भवन के पट्टे की मांग एवं पृथ्वीराज व्याख्याता इतिहास राउमावि चन्देली को बहाल करने की मांग की। राज्यमंत्री किशनलाल जैदिया ने कहा कि समाज की स्थानीय मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर जल्द ही इसका निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम मे अंबेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ अध्यक्ष नारायण नायक, पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर चोपड़ा, पार्षद पति रमेश कंडा, विनोद कंडा , किस्मत संगेलीया, विनोद अटवाल, हेमचंद मांड्या, मानसिंह जाटव, धुडा राम नायक, हीरालाल लोहिया, अरुण कंडा, बलवंत सिंह, विकी अटवाल, पूर्ण मांड्या, प्रदीप भोले, मनीष बॉयल ,हरीश नायक, सुमित नायक, मुकेश वाल्मिकी व अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।