आदर्श समाज की रचना अणुव्रत आंदोलन का मूलभूत लक्ष्य-उपाध्याय

0
119

शाहपुरा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शाहपुरा के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों ने माताजी का खेडा गांव में अणुव्रत विश्वभारती समिति के साथ मिल कर जागरूकता रैली निकाली तथा शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने ग्राम पंचायत परिसर में साफ-सफाई की। बौद्धिक व्याख्यान सत्र में मुख्य अतिथि अणुव्रत समिति के अध्यक्ष तेजपाल उपाध्याय ने बताया कि मानवीय मूल्यों के आधार पर आदर्श समाज की रचना अणुव्रत आंदोलन का मूलभूत लक्ष्य है तथा अणुव्रत दर्शन व्यक्ति सुधार को समाज सुधार की बुनियाद मानता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामप्रसाद पारीक संचिना कलां मंच शाहपुरा ने नाटक के माध्यम से बाल विवाह कुप्रथा के दुष्प्रभाव को समझाया। विशिष्ट अतिथि गोपाल पंचोली अणुव्रत समिति महामंत्री ने अणुव्रत संकल्प स्वयंसेवकों को दिलवाया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब शाहपुरा के महासचिव मूलचन्द पेसवानी, संचिना कला मंच के महामंत्री सतेन्द्र मण्डेला उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो प्रभारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने किया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रंजीत जगरिया ने सभी का अभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।