जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका

0
156

हनुमानगढ़। भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई में जंक्शन जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका। प्रदर्शन के पश्चात जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम जिले की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बेरोजगारी, महंगाई नशाखोरी जैसे अपराधों में बढ़तोरी हो रही है जन समस्याओं का समाधान नही हो रहा है। उक्त समस्याओं पर गौर फरमाव 14 जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं लुटपाट चोरियो फिरोती मांगने जैसी घटनाएं हो रही है. जिस पर अंकुश लगया जाये।, जुआ सटटा क्रिकेट सादा, अवध शराब की दुकाने तुरन्त बंद करवाया जाये। राज्य सरकार द्वारा घोषित बरोजगारी भत्ता प्रभावी ढंग से लागू करवाकर बेरोजगार युवकों को लाभाविन्त किया जाये बिना शत लागू किया जावे।, विभिन्न विद्यालयो में मासूम छात्रो के साथ मारपीट करने की घटनाओं पर रोक लगाई जावे. सख्त कार्यवाही की जावे व आसामजिक तत्वों द्वारा स्कूल के प्राधानाचार्य व छात्रो को निलम्बित करने की धमकी दे रहे है उन पर रोक लगाई जाने व कानूनी कार्यवाही की जाये।

कथित गौरक्षक के नाम से गिरोह द्वारा आमजन के साथ मारपीट में परेशान करने की घटनाएं रोकी जाव, रीको क्षेत्र व फैक्ट्री एरिया का बदबूदार गदा पानी बंद किया जावे और अवैध वेयर हाउस जो बने हुये है उनको हटाया जाये रिको प्रबन्धक द्वारा हो रही व बड़े स्तर पर धांधली पर रोक लगाई जाये सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसी के साथ साथ केंद्रीय रेल मंत्री के नाम ज्ञापन देकर जबलपुर  से निजामुद्दीन के मध्य संचालित गाड़ी संख्या 12191/12192 श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार गुरुग्राम, रेवाड़ी, सादुलपुर, भादरा, गोगामेडी, नोहर के रास्ते हनुमानगढ़ / श्रीगंगानगर तक करवाने बाबत जिला उपाध्यक्ष वेद मक्कासर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर वेद मक्कासर, सुरेश जोड़किया, रामकुमार जोरावरपुरा, मोहन लोहरा, बिन्टू चौटाला, देवीलाल धौलीपाल, मुकेश धौलीपाल, सुरेश कुमार, पृथ्वी राज, अनिल कुमार, राजेश चौहान, दौलतराम, जस्सी, मनीष कुमार, महेन्द्र डबली, गुरसेद खां, विकास गोदारा, लालचंद देवर्थ, इकबाल खां, फतेह सिंह, विनोद जोईया, गुरप्रीत सिंह, संदीप कुमार, विनोद सहजीपुरा, अश्वनी नंदा, मोहनलाल पीलीबंगा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।