नशा जागरूकता व महिला अधिकारों के संबंध में सेमीनार का आयोजन किया

0
116

हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत नशा जागरूकता व महिला अधिकारों के संबंध में सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बैच मजिस्ट्रेट विजय सिंह चौहान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रिंसीपल डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैच मजिस्ट्रेट विजय सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी छात्रा को उसके अधिकारों से वंचित नहीं रखा जा सकता। न्याय व्यवस्था छात्राओं की सहायता के लिए हर समय तैयार है। छात्राओं को महिलाओं की रक्षा के लिए बनाए गए कई तरह के कानूनों के संबंध में जानकारी दी व उन्हें उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया। समाज में बढ़ रहे नशे पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा एक मकड़ी के जाल की तरह है। इसमें व्यक्ति एक बार फंस जाता है तो मरने के बाद ही उसका पीछा छूटता है। नशे रूपी बीमारी ने युवाओं को अपने जाल में फांस लिया है। आज युवा नशे की ओर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने की आवश्कता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्रिंसीपल डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा, बैच मजिस्ट्रेट विजय सिंह चौहान, शिविर प्रभारी सुलोचना बेनीवाल, प्रियंका तंवर ने छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।