असामाजिक तत्वों को पनाह देने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा

0
112

हनुमानगढ़। गांव करणीसर सहजीपुरा के ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर ग्राम करणीसर तहसील व जिला हनुमानगढ़ राजस्थान का निवासी अधिवक्ता विनोद वर्मा के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने व झूठी एफ. आई. आर करवाकर असामाजिक तत्वों को पनाह देने के सम्बन्ध में गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने एकमत होकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम करणीसर में विनोद वर्मा जो कि न्यायालय में वकालत का कार्य करता है। यह ग्रामीण लोगों को झूठ एस.सी. एस. टी. के मुकदमे करवाने व ग्रामीण लोगों को बार-बार धमकियां देकर ग्राम के असामाजिक तत्वों को ग्राम में गलत कार्य करने हेतु व ग्राम में स्कूल में पढ़ रही लड़कियों के साथ छेडछाड करने के लिए उकसाता है। पूर्व में भी विनोद वर्मा द्वारा ग्राम करणीसर के निवासी अमरजीत पुत्र श्री कालूराम, मुकेश कुमार पुत्र श्री बनवारीलाल व अन्य लोगों पर भी झूठे मुकदमें करवाकर ग्राम में अशांती फैला है व ग्राम में आपसी भाई चारा को खत्म करने की कोशिश कर रहा है आम को जात पांत में बाटने की कोशिश कर रहा है।

अब दिनांक 14.03.2023 को भी विनोद वर्मा द्वारा ग्राम करणीसर के बात आठ लोगों के विरुद्ध झूठी एस.सी.एस.टी. व लूटपाट का मुकदमा दर्ज करवाया गया है जो बिलकुल झूठा है। इस सम्बन्ध में ग्राम करणीसर सहजीपुरा के लगभग पांच-छः सौ लोग ने इक्कठे होकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर ऐसे झूठे मुकदमें करवाने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावे व जो दिनांक 14.03.2023 को झूठी एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है उसमें एफ. आर. लगाई जावे व ऐसे झूठे मुकदमें करवाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये। इस मौके पर भारी संख्या में गांव करणीसर सहजीपुरा के ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।