बसपा ने कांशीराम की जयंती पर की विचार गोष्ठी, कार्यकर्ताओं में किया रिचार्ज

0
145

हनुमानगढ़। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव भोलासिंह बाजीगर ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि जिस तरह से बाबा साहेब के मिशन साहेब काशीराम ने पूरा उसी विचारधारा पर चलते हुए बसपा को राष्टीय पार्टी बनाया और बहन कुमारी मायावती को चार बार उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला। हम सब लोगों को संगठित होकर काम करना है तथा इस मूवमेंट को मजबूत करना है। हमें राजस्थान 2023 केे राजस्थान विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ना है और राजस्थान में भी अपनी सरकार बनानी है। यह बात बसपा प्रदेश महासचिव ने बुधवार को श्रीगुरू रविदास मन्दिर में आयोजित बसपा के संस्थापक की जयंती पर कहे। बसपा जिला प्रभारी राजकुमार चांवरिया ने कहा कि हम सब लोों को मान्यवर कांशीराम की तरह हम लोगों को मिशन को आगे बढ़ाने का काम करना है ताकि हम बहुजन समाज पार्टी को आगे बढ़ा सके। बसपा जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हा कि हम लोगों को हमारे महापुरूषों की विचारधारा पर चलना है जिस तरह से कांशीराम साहेब ने पैदल चलकर, साईकिल से चलकर हमें व इस बहुजन समाज को जगाने का काम किया है।

हमें कांशीराम के मिशन से प्रेरणा लेकर जाना है तथा मजबूत संगठन के आधार पर 2023 का राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ना है तथा हनुमानगढ़ जिले से भी बसपा को मजबूत करना है। हमें आज से ही गांव गांव जाकर हमारा बूथ स्तर का संगठन मजबूत करना है और मजबूत संगठन के बलबूते पर अपनी सरकार बनानी है। कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष मांगीलाल रैगर, दलीप बिरट, कुलदीप भाटिया, रामगोपाल परिहार, शंकर नायक, देवराज देपन ने भी अपने विचार रखे। मंच का संचालन विधानसभा अध्यक्ष लालचंद लखोटिया ने किया। बैठक में संदीप पटीर, महावीर नायक, दलीप बसेर, विनोद मेघवाल, कालूराम पटीर, मनोहर परिहार, सीताराम सिंहमार, अमरचंद, कुलदीप औलख, सुरेश परिहार, रामप्रताप कांवलिया, अर्जुन बावरी, प्रेम पटीर, शेराराम मेघवाल, शैलेन्द्र मेघवाल, बीरबल मेघवाल, लालचंद वाल्मीकी, धर्मवीर, सावित्री कटारिया, पूजा मेहरड़ा, जनकराम बौध, दीपक वाल्मीकी, सीताराम सिंहमार, इकबाल खा, ओमप्रका बामणिया, हरीसिंह सोड़, काला सिंह बाजीगर, हैप्पी बाजीगर, राकेश नायक, छगन बाजगीर, शंकरलाल, राजकुमार मेहरड़ा, राकेश मेहरड़ा, संत सिंह बावरी, जनकराज बौध सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।