बन्द पड़े पक्के खाले के निर्माण को शुरू करवाने की मांग

0
99
हनुमानगढ़।राजीव गांधी जल संचय अभियान के तहत ग्राम पंचायत सतीपुरा के गांव चक 45 एनजीसी में बन्द पड़े पक्के खाले के निर्माण को शुरू करवाने की मांग को लेकर सम्बंधित क्षेत्र के काश्तकार बुधवार सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता शिवचरण रैगर से मिले।प्रतिनिधि मंडल में शामिल सरपंच पति गुरलाल सिंह ने बताया कि ग्राम पँचायत सतीपुरा के गांव 45 एनजीसी में पक्के खाला स्वीकृत होने के पश्चात नियमानुसार सरकारी जगह पर निर्माण कार्य शुरू हुआ।10 मुरब्बे में तक बनने वाले उक्त खाले का 02 मुरब्बे तक निर्माण हो चुका है और 02 मुरब्बे तक बिड भी लग चुकी है परन्तु कुछ शरारती तत्व जो इस खाले को प्लान में स्वीकृत पत्थर लाइन के बजाय एनजीसी नहर की सीमा के साथ कुतरी खाला स्वीकृत करवाकर पक्का निर्माण करवाना चाहते है द्वारा स्टे लेकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया।उन्होंने बताया कि जल संसाधन खंड रावतसर के अधिशाषी अभियंता ने गत 27 दिसम्बर को दिए अपने आदेश में माननीय न्यायालय के निर्णय उपरांत निर्णय अनुसार प्लान के अनुसार पत्थर लाइन पर ही खाला निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए थे।तीन माह बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू न होने से काश्तकार परेशान है।काश्तकारों ने जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है।उस दौरान सुरेंद्र बलिहारा,गुरदित्ता सिंह,जसकरण सिंह,रामेश्वर,सीताराम,सुखजीवन सिंह,मनदीप,जगदीश, सुभाष,हरमन,बूटा सिंह,मानवेन्द्र सिंह आदि किसान मोजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।