दहेज में शगून के तौर पर 1 रूपया व नारियल लेकर अनूठी पहल

0
133
हनुमानगढ़ गांव निवासी चक 5 एनडीआर सी डबलीकलां तहसील टिब्बी निवासी चौधरी बृजलाल गोदारा के पौत्र मनोज कुमार की शादी में बिना दहेज शादी कर समाज में एक अनूठी पहल की है। चौधरी बृजलाल गोदारा के पौत्र व जय चंद के पुत्र मनोज कुमार की शादी चक लादूवाला ;पंडितांवालीद्ध तहसील पीलीबंगा के निवासी प्रकाश जाखड़ की पुत्री सुशीला के साथ 9 मार्च 2023 को सम्पन्न हुई। जिसमें चौधरी बृजलाल ने शगुन के तौर पर एक रूपया नारियल  लेकर समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया। वर मनोज कुमार ने बताया कि हमारा परिवार महेशा से ही दहेज प्रथा के खिलाफ रहा है और ना तो कभी दहेज लिया है और ना ही देने के पक्ष में है। इस मौके पर वर व वधू पक्ष के परिवार की तरफ से प्रकाश जाखड़, शंकरलाल कस्वां, कृष्णालाल, दलीप गोदारा, हनुमान, जगदीश, साहबराम, शीशपाल, सुभाष, राजेन्द्र, राजपाल आदि रिश्तेदार मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।