गांव में मारपीट करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग

0
144
हनुमानगढ़। झाम्बर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक को गांव में मारपीट करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर कृउमस पूर्व अध्यक्ष अरूण खिलेरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव झाम्बर के ग्रामीण महावीर पुत्र लूणाराम जाट ने लगभग माह पूर्व पुलिस उपअधीक्षक, 1 एस०सी०/ एस०एस०टी० सेल हनुमानगढ़ के समक्ष अर्जुन मेघवाल निवासी झाम्बर द्वारा लालचन्द आदि के विरूद्ध दर्ज करवाये गये मुकदमें में लालचन्द आदि के खिलाफ गवाही दी थी, जिसके बाद चेतराम पुत्र गणपतराम व अनिल पुत्र चेतराम ने महावीर जाट को जान से मार देने की धमकी दे रहे थे।
दिनांक 23.02.2023 को रात्रि समय करीब 09.00 बजे महावीर जाट व उसकी पत्नि घर पर सोये हुए थे, तभी विनोद पुत्र अमीचन्द, लालचन्द पुत्र अमीचन्द, सुभाष मेघवाल पुत्र मनीराम, शिव तह पुत्र नामालूम, विजय सिंह तरह आदि एकराय होकर एक जीप व तीन मोटरसाईकिलों पर सवार होकर आये तथा लोहे की पाईपों व लोहे की रॉडों से लैस होकर जबरन महावीर जाट के घर में घुस आये व गालियां निकालते हुए महावीर जाट को ललकारने लगे, शोर सुनकर महावीर जाट व उसकी पत्नि जाग गये व महावीर जाट ने कमरे से बाहर आकर मुलजिमा को गाली-गलौच करने से मना किया व घर से चले जाने हेतु कहा तो मुलजिम विनोद ने महावीर जाट का गिरेबान पकड़कर जबरन खींचकर आंगन में ले आया च धक्का देकर महावीर जाट को जमीन पर गिरा दिया.
जिसके बाद मुलजिमान लालचन्द, सुभाष व विनोद ने लोहे की पाईपों व रॉडो से महावीर जाट पर जानलेवा हमला कर दिया। उक्त मामले की पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन को फोन कर उक्त घटना की सूचना दी व मुलजिम शिव तरड़ को पुलिस के सुपुर्द कर दिया व अन्य मुलजिमान मौका से भागने में सफल हो गये। मुलजिमान द्वारा की गई मारपीट से महावीर जाट के हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें लगी, जिससे महावीर जाट का हाथ भी फैक्चर हो गया, जिसकी पुष्टि एक्स-रे रिपोर्ट को देखने से स्पष्ट होती है। कृउमस पूर्व अध्यक्ष अरूण खिलेरी ने पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए बताया कि टाउन पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम को अच्छें से समझते हुए भी दबाव में काम करते हुए दोषियों पर मुकदमा न करते हुए उल्टा प्रार्थी महावीर पर एससी/एसटी का मुकदमा कर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि साक्ष्य के तौर पर दोषियों के मोटरसाइ्रकिल, गण्डासे व दोषियों का मोबाईल पर मौके पर महावीर की ढाणी में वर्तमान समय तक पड़ा है। उन्होने कहा कि पुलिस अगर अपनी कार्यशैली को नही सुधारेगी और आमजन को ऐसी ही प्रताड़ित करेगी तो आमजन को पुलिस से विश्वास खत्म हो जायेगा और अपराधियों में विश्वास बना रहेगा। उन्होने ज्ञापन देकर चेतावनी दी हे कि अगर पुलिस दोषियों पर सख्त कार्यवाही नही करती है तो पार्टी स्तर पर आन्दोलन किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।