हनुमानगढ़। कल 11 तारीख को नई दिल्ली से एक नाबालिग बालिका जिसकी उम्र करीब 14 साल है अपने घर से नाराज होकर ट्रेन से राजगढ़ से होती हुई हनुमानगढ़ पहुंच गई रेलवे स्टेशन पर जागरूक व्यक्तियों टेंपो चालक द्वारा उक्त बालिका को अकेली देखकर सकुशल जंक्शन थाना में पहुंचाया गया हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना के अधिकारी दिलीप सिंह द्वारा मय महिला कांस्टेबल बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने पर उसे सखी सेंटर में आवासीत करवाया गया था बालिका के परिवारजनों से दिल्ली में संपर्क किया गया बालिका के परिजन माता उसको लेने के लिए हनुमानगढ़ आए तो कल नाबालिग बालिका ने अपने घर बालों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए साथ जाने से से इंकार कर दिया बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट प्रेमचंद शर्मा ने बताया की सखी सेंटर में बाल कल्याण समिति व सेंटर स्टाफ द्वारा की काउंसलिंग की गई तो उसने बताया कि वह स्वयं अपने माता-पिता से नाराज होकर आई हूं अपने साथ किसी प्रकार की कोई वारदात वगैरह नहीं होना बताया बालिका को उसके घर जाने के लिए समझाया तो है अपनी माता के साथ घर जाने को तैयार हो गई ।परिजनों से बात की तो उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बालिका एक दो बार घर से पलायन कर चुकी है बालिका की समझाइश की गई और विशेष बैठक का आयोजन कर बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेमचन्द शर्मा, सदस्य सुमन सैनी, सदस्य अनुराधा सहारण ने सखी सेंटर पहुंचकर बालिका के सर्वाेत्तम हित को देखते हुए उसकी माता जानकी जोकि दिल्ली निवासी है के तमाम दस्तावेज कार्रवाई के पश्चात सुपुर्द किया गया उसकी माता व परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा सखी सेंटर मैं मोनिका शर्मा वह पुलिस स्टाफ वह अन्य कर्मचारी उपस्थित थे बालिका की माता व परिजनों ने यहां संबंधित समस्त स्टेकहोल्डर्स का आभार व्यक्त किया कि उसकी पुत्री सकुशल उसे मिल गई
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।