हनुमानगढ़। जिला सारस्वत कुण्डिय समाज हनुमानगढ़ को होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन जंक्शन जिला सारस्वत भवन में ओमप्रकाश मोट शास्त्री की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। बैठक में समाज के लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकानाएं दी। ताराचंद सारस्वा, रामजीलाल सारस्वा, गिरधारी लाल सारस्वा, तहसील अध्यक्ष कोड़ाराम तावणिया ने समाज को लोगों को संबोधित करते हुए समाज के बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करने की अपील करते हुए कहा कि समाज में अनेकों तरह के हीरे छुपे है, बस आवश्यकता है उन्हे तराशकर सही मार्गदर्शन की। तहसील महामंत्री कृष्णलाल सारस्वा ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रवि कुमार ओझा, कृष्णलाल कायल, अंजनी तावणिया, गौरीशंकर मोट, हनुमान सारस्वा, भागीरथ तावणिया, शिवरतन तावणियां, श्याम तावणियां, भागीरथ तावणियां, भंवरलाल सारस्वा, मेघराज तावणियां, बलदेव, बलवंत कायल, राजवीर मोट, रामप्रसाद सारस्वा, मुकेश तावणियां, जगदीश तावणियां, पवन कुमार मोट,घनश्याम मोट, झम्मन मोट, नरेन्द्र सारस्वा, देवीलाल ओझाइयां आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।