पूज्य सिंधी पंचायत हनुमानगढ़ टाउन की एक बैठक गुरूवार शाम को पूज्य सिंधी पंचायत घर में आहूत की गई । इसमें हर वर्ष मनाने वाला चेटीचण्ड महोत्सव इस बार 23 मार्च गुरूवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा । इस बैठक में सर्वसम्मति से श्री बालकृष्ण कर्मचन्दानी को मेला प्रभारी चुना गया । मेला की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री रमेश नानकानी ने बताया कि 23 मार्च को सुबह 9ः15 बजे ध्वजारोहण तथा 10ः15 बजे अखण्ड जोत उसके बाद 11ः15 बजे विशाल शोभा यात्रा झूलेलाल मन्दिर से निकाली जायेगी । सायं 3ः15 बजे पूज्य बहराणा साहब की पवित्र जोत प्रज्जवलित की जाएगी । इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला, पुरूष एवं बच्चे शामिल होगें । यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई अमर शहीद हेमुकलानी चौक पर सम्पन्न होगी । इस शोभायात्रा में अलवर से आई हुई जवाहरमल पुत्र श्री जयसिंह पार्टी द्वारा शहनाई वादन शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगी । शोभायात्रा में समाज के बच्चों द्वारा सुन्दर-2 झांकिया प्रस्तुत की जाएगी ।
शाम को मन्दिर परिसर में स्थानीय कलाकारों द्वारा पंजड़ा गायन सिंधी लोकनृत्य छेज, डांडिया नृत्य का अद्भूत प्रदर्शन होगा । आग की कलाबाजिया इस मेले का मुख्य आकर्षण रहेगी । रात्रि 10ः15 बजे से बाहर से आये हुए भगत कलाकार सुश्री सोनिया निहायलानी पुत्री भगत परमानन्द प्यासी बड़ोदरा गुजरात एवं भगत योगेश कुमार मन्दसौर म.प्र. के कलाकारों द्वारा भगवान झूलेलाल का गुनगाण होगा । रात्रि को भण्डारे का आयोजन पूज्य सिंधी पंचायत घर में पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से रहेगा । इस बैठक में पंचायत अध्यक्ष श्री खजान चन्द शिवनानी, उपाध्यक्ष मनोहर लाल बबानी, सचिव घनश्याम मेघवानी, सहसचिव मुरलीधर सखीजा, कोषाध्यक्ष पवन टेकवानी, बहराणा समिति के मोहन लाल भारवानी, ललित प्रेमजानी, खूबचन्द देवजानी,सोहन लाल, अशोक भागनानी, लालचन्द चन्दानी, पंचायत सदस्य श्री गोविन्दराम टेकवानी, टीकमदास ग्वालानी,सेवाराम वधवानी, टीकम बबानी, नरेश भारवानी, खानचन्द वधवानी, किशन लालवानी आदि मौज्ूाद थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।