पुरानी विद्युत लाइनों की मरम्मत की मांग

0
142

हनुमानगढ़। स्वैच्छिक भार वृद्धि सरलीकरण एवं पुरानी विद्युत लाइनों की मरम्मत की मांग को लेकर भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति सदस्यों ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। समिति के भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 31 मार्च 2023 तक स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना चलाई जा रही है परन्तु अनावश्यक कागजी कार्यवाही जैसे जमाबंदी, स्टाम्प पेपर आदि की अनिवार्यता की गई है। इससे किसान पर जितना भार वृद्धि खर्चा नहीं आता उतना कागजी कार्यवाही का आता है। कागजी कार्यवाही के पचड़े की वजह से किसान इस योजना का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। जबकि अन्य जिलों में केवल एक परफोर्मे पर ही यह सारा विवरण आ जाता है।

इसकी वजह से वहां के किसान इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। इसलिए हनुमानगढ़ जिले में भी अन्य जिलों की भांति कागजी कार्यवाही में सरलीकरण किया जाए। खुड़ी ने बताया कि नाली बेल्ट में धान के सीजन में विद्युत भार की वजह से आए दिन विद्युत तार टूटने की समस्या रहती है। इसकी मुख्य वजह पुराने समय की एलटी लाइनों को ही ज्यादातर 11 केवी में ट्रांसफर कर दिया गया जो बढ़ा हुआ भार सहन नहीं कर पाती हैं एवं विद्युत लाइन फाल्ट होती है। विद्युत तारें टूटने से आए दिन जान-माल के नुकसान का भी डर बना रहता है। इस समस्या के समाधान के लिए धान का सीजन आरम्भ होने से पहले टाउन में किले वाले जीएसएस के फीडर नम्बर 8, 3 व 6 की लाइनें, कब्रिस्तान जीएसएस की एजी सप्लाई की लाइनें एवं अमरपुरा थोड़ी जीएसएस के सभी फीडरों की लाइनों को समय रहते बदला जाना आवश्यक है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।