हनुमानगढ़। ट्रैफिक पुलिस द्वारा युवा पीढ़ी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालयों में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को जंक्शन के अमृत मॉडल स्कूल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संस्थापक सुरेन्द्र नागपाल ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा ने कहा कि उक्त कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकना, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो ट्रैफिक नियमों को तोड़ने को अपनी शान समझते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं और बिना हेलमेट के ही दो पहिया वाहन और बिना सीट बेल्ट बांधे चार पहिया वाहन चलाते हैं, तो सुधर जाये अन्यथा भारी भरकम चालान के साथ उचित दण्ड भी दिया जायेगा।
टीआई ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान विभिन्न विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालय व आम नागरिक को सड़क सुरक्षा नियमो के बारे में जागरूक किया जा रहा है । उन्होने कहा कि दुर्घटना होने का मुख्य कारण आम नागरिक में सड़क सुरक्षा नियमो की जानकारी न होना व उस का पालन नही करना बताया , ट्रैफिक प्रभारी ने बच्चों को सड़क पर दुर्घटना के कारणों को बताते हुए उस के बचने के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा दुपहिया वाहन चलते समय हेलमेट लगा कर चले, 18 साल से कम उम्र के बच्चो को वाहन चलाना व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनी अपराध है ।
उन्होंने बच्चों को बताया कि अपने माता, पिता व भाई को बताएं कि चोपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें, शराब व नशा करके वाहन न चलाएं । वाहन पर चलते समय मोबाइल का उपयोग न करें व वाहन को गति सीमा में चलाएं और सड़क पर कोई व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया हो तो उस घायल व्यक्तियों के तुरंत अस्पताल पहुचाने में मदद करने अथवा 104, 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित कर अच्छा मददगार बनने का आह्वान किया। इस मौके पर वासुदेव, अब्दुल गफुकार, बलविनद्र कौर, लोकेश वर्मा, नवीन कुमार व अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।