हनुमानगढ़। टाउन की बरकत कॉलोनी स्थित श्री गोसेवा संस्थान द्वारा संचालित फाटक गौशाला में फागोत्सव के रंग, गौमाता के संग का आयोजन किया गया । इस मौके पर श्री गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया फाटक गोशाला के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन होली उत्सव बड़े ही धूमधाम एवम हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। होली पर्व पर सोमवार की रात्रि को भक्त प्रह्लाद की कथा सुनाई गई। कथा वाचन शास्त्र स्वरूपदास जी के द्वारा होलिका व प्रहलाद की कथा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने राकक्ष हिरणाकश्यप की कथा सुनाई व भजनों की बौछार की। मंगलवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर दो बजे तक राधाकृष्ण की झांकी के संग फुलों की होली खेली गई व रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। पारिवारिक माहौल के बीच होली का त्यौहार धूमधाम से समपन्न करवाया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।