उन्नत बीज, फसलों व केवीके की गतिविधियों की जानकारी दी

0
159

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा अग्रणी सहकारी संस्था कृषक भारती कॉपरेटिव लिमिटेड ( कृभको) द्वारा सहकार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र- अगरपुरा, भीलवाड़ा के सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश पुरोहित, अध्यक्ष जिला सहकार संघ विशिष्ट अतिथि डॉ. सी.एम. यादव,प्रभारी, कृषि विज्ञान केंद्र-भीलवाड़ा व रणजीत सिंह राठौड़ ,वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक- कृभको थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल काबरा, प्रबन्ध निदेशक,सीसीबी भीलवाड़ा ने की।
इस कार्यक्रम में सहकार बन्धुओ को सहकारिता के उद्देश्य, महत्व, आधारभूत सिद्धांत, कृषि क्षेत्र में सहकारिता की कार्यप्रणाली,दायित्व के बारे में जानकारी के साथ – साथ कृभको उत्पाद व कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया।कृभको के क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा कृभको के सहकारिता व ग्रामीण विकास क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।
डॉ सी एम यादव ने उन्नत बीज , फसलों व केवीके की गतिविधियों के बारे में बताया।प्रबंध निदेशक द्वारा कोऑपरेटिव बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में ऋण पर्यवेक्षक लक्ष्मण खारोल व्यवस्थापक मूलचंद गुर्जर किशन लाल जाट रामलाल गुर्जर रामप्रसाद बलाई आत्माराम खारोल रामकिशन गाडरी मगन लाल तेली, नारायण गाडरी,रमेश तेली, प्रदीप व्यास मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।