हनुमानगढ़। गांव नवां स्थित बाबा नादिर शाह पीर की दरगाह में 98 वां उर्स मेला में बुधवार को कुश्ती शुरू हुई। शनिवार को पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, सभापति वनेशराज बंसल, मोहम्मद अली, दरगाह कमेटी अध्यक्ष खुशी मोहम्मद, सरपंच प्रतिनिधि इकबाल खां, पूर्व सरपंच इमामदीन, नवां सरपंच देवेन्द्र सिंह ने दरगाह पर पहुचकर शहर व ईलाके कि खुशहाली एवं अमनचौन कि दुआ मांगी व चादर चढाई इसके पश्चात कुश्तियों का शुभारम्भ किया। उदधाटन के अतिथियों द्वारा पहलवानो का परिचय किया। दंगलों में पहलवानों ने दमखम दिखाया। दरगाह कमेटी के संयोजक मोहमद अली ने बताया कि उर्स मेला शनिवार से शुरू हुआ। उर्स में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के अकीदतमंद शिरकत करेंते है। उर्स के उलक्ष्य में गांव में दुकानें सज गई हैं। जिसमें दुकानदार विभिन्न साजो.सामान को बेच रहे हैं। मेले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि उर्स के उपलक्ष्य में आज कुश्ती दंगलों का आयोजन किया गया है रात्रि का विशाल जलसा होगा व कल उर्स मेला भरेगा जिसमें एक लाख से ज्यादा अकीदतमंदों की पहुचने की संभावना है । कुश्ती मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग उमड़े।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।