होली के पावन अवसर पर रात्रि को धमाल कार्यक्रम का आयोजन

0
131
हनुमानगढ़ टाउन की पुरानी नगर पालिका, चौतिना कुआं, हनुमान मंदिर पर होली के पावन अवसर पर रात्रि को धमाल कार्यक्रम का आयोजन का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश आज बंसल थे, होली उत्सव नरग परिषद द्वारा हर वर्ष मनाया जाता है। इस धमाल कार्यक्रम में धमाल रसिया,सूर्य ढलते ही हनुमान मंदिर,चौतिना कुआं, पुरानी नगर पालिका में पहुंचने लग जाते हैं । यह धमाल कार्यक्रम देर रात्रि चलता है ।फागुनी मस्ती से सरोबार हो थिरकते लोक कलाकारों ने फिजा में धमाल के सुर घोले तथा राजस्थानी लोकगीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी । तो वहां मौजूद हर कोई फागुन ही रंग में सराबोर हो गया ।
कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां ने लोक संस्कृति को साकार किया । इस अवसर पर नगर परिषद की ओर से मंच उपलब्ध कराया गया । सभापति गणेश राज बंसल ने नगाड़े पर डंके की चोट से फाग उत्सव का शुभारंभ किया व स्वयं नृत्य किया । इस मौके पर सभापति ने कहा कि लोक संस्कृति का संरक्षण हम सभी का परम दायित्व है, होली जैसे त्यौहार लोकरंग की मस्ती में डूबी त्यौहार है, हमें इस लोकरंग और भाईचारे की संस्कृति को बचाना है । उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि कला एक लंबी साधना की मांग करती है, उन्होंने होली के त्यौहार की शुभकामनाएं सभी को देते हुए कहा कि हमारे अंचल में होली का त्यौहार जिस भाईचारे और समरसता के साथ मनाया जाता है वह एक मिसाल है । हमें इस मिशाल को कायम रखना है । कार्यक्रम में सुमित रिणवा,मुकेश भार्गव,प्रेम पारीक, सुंदर बंसल, जगदीश सीराव, एडवोकेट मदन पारीक, करणी सिंह  अन्य शहर के गणमान्य नागरिक व कलाकार उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।