भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस किसान भवन में मनाया

0
163
हनुमानगढ़ । भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस शनिवार को जंक्शन किसान भवन में मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत गोपी राम बेनीवाल, रामेश्वर सुथार ,बनवारी जाखड़, रामकुमार भोबिया ,राकेश जांदू द्वारा भगवान बलराम की विधिवत पूजा अर्चना के साथ कि गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंत्री रामेश्वर सुथार ने बताया कि किसान संघ की स्थापना मार्च 1979 को कोटा राजस्थान में प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन में विश्व प्रसिद्ध महान चिंतक एवं विचारक दन्तोपत ठेगड़ी की प्रेरणा से हुई। भारतीय किसान संघ किसानों के लिए किसानों द्वारा चलाए जाने वाला गैर राजनीतिक किसान संगठन है। वर्तमान में सभी प्रांतों एवं 550 जिलों में सक्रिय काम कर रहा है। भारतीय किसान संघ किसानों की मांग को समय-समय पर उठाता है एवं शासन एवं प्रशासन को जगाने का काम करता है जिससे कि किसान हित के निर्णय लिया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों ने सदैव किसान हित में कार्य करते हुए किसान संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।