नशा मुक्त भारत का जज्बा ले रधुवीर खोड निकले अमृतसर के लिये साइकिल यात्रा पर 

0
153
हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह शहीद बाबा महताब सिंह गुरुद्वारे में आज नशे के विरुद्ध का संदेश लेकर हनुमानगढ़ से श्री अमृतसर साहिब तक साइकिल की यात्रा पर निकले 70 वर्षीय प्रोढ़ रघुवीर सिंह खोड जो शांति व भाईचारे एव नशे के विरूद्व सन्देश देते जायेगे। गुरुवार को प्रातः गुरुद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह के मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह ने रघुवीर खोड को गुरुद्वारा घर की बक्शीश सरोपा देकर रवाना किया। इससे पूर्व प्रोढ रघुवीर सिंह खोड़ ने गुरु ग्रंथ साहब के आगे मत्था टेक अरदास कर अपने मिशन पर रवाना हुए । रघुवीर ने बताया आज युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जा रही है इसलिए भारत व राजस्थान को नशा मुक्त करने के लिए अपना संदेश देते हुए श्री अमृत साहब गुरुद्वारा में पहुंचकर इस नशे के खिलाफ बाबा के आगे अरदास करेंगे ।
इस मौके पर साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष कृष्ण जांगिड़, पुरुषोत्तम शर्मा, लीलाधर अन्य सदस्यों ने रघुवीर खोड को माला पहनाकर शुभकामना देते हुए रवाना किया । रधुवीर सिंह खोड ने बताया हनुमानगढ़ से अमृतसर का सफर 16 घंटे में तय करेंगे, प्रातः 6:00 बजे गुरुद्वारा से रवाना हुए और रात्रि 10:00 बजे श्री अमृतसर साहिब में मत्था टेक कर अरदास लगाएंगे । इससे पूर्व भी रघुवीर खोड़ हनुमानगढ़ से नशे के खिलाफ वे दिल्ली एवं दो बार जयपुर, राजस्थान की बॉर्डर सीमाओं का साइकिल पर भ्रमण कर चुके हैं व स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर रावतसर से हनुमानगढ़ राजीव गांधी स्टेडियम तक दौड़ते हुए आते हैं,यह उनका जज्बा देखने लायक है । उन्होंने युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि नशे से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान दें ताकि आपका शरीर स्वस्थ एवं मस्ती मैं शुद्ध विचार आ सके ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।