श्री रघुनाथ मंदिर महिला भजन मंडल द्वारा मनाया फागोत्सव

0
284

हनुमानगढ़। टाउन के श्रीरघुनाथ मन्दिर में श्री रघुनाथ मंदिर महिला भजन मण्डल द्वारा हर्षाेल्लास के साथ फाग महोत्सव मनाया। फाग महोत्सव के अंतर्गत महिलाओं ने फाग गीत गाते हुए गुलाल व फूलों से होली खेलकर एक दूसरे को होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरुआत में महिला मंडल की महिलाओं ने अपने-अपने फाग गीत सामूहिक गए। फाग गीत गाने के बाद महिलाओं ने सर्वप्रथम भगवान को गुलाल लगाया। इसके बाद आपस में फूल तथा गुलाल से होली खेल एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। राधाकृष्ण की झांकी के साथ महिलाओं ने कार्यक्रम में रंग मल डारों रे …….. कानूड़ो रंग डाल गयो रे……….. भजन पर महिलाओं ने खुब आनंद उठाया। पूजारी गणेश शर्मा ने बताया कि मन्दिर समिति प्रधान रमेश छाबड़ा व रोशनलाल प्रभाकर के निर्देशानुसार हर वर्ष पारम्परिक त्यौहारों को जिंदा रखने समय समय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है व साथ ही युवा पीढ़ी को भी धार्मिक कार्यक्रमों से जोड़ा जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।