हनुमानगढ़। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने केन्द्र सरकार द्वारा गैंस की बढ़ाई गई कीमतों के खिलाफ जिलाधीश कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य का कामरेड रामेश्वर वर्मा ने मांग की की रसोई गैस की ₹50 की बढ़ोतरी और कमर्शियल सिलेंडर में साडे ₹350 की बढ़ोतरी को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए भाजपा सरकार की नीतियों से पहले ही महंगाई आसमान छू रही है और गरीब लोगों का जीवन यापन दुभर हो गया है आम खाद्यान्न भी मजदूर वर्ग,आम जनता खरीद कर अपने बच्चों का पेट नहीं पाल सकती वही माकपा तहसील सचिव शेर सिंह शाक्य ने बताया की मेहनतकश जनता यह सोच रही थी की होली के त्यौहार पर सरकार कुछ महंगाई पर अंकुश लगाकर आम जनता को तयोहार पर तोहफा देगी लेकिन उसके उल्टा केंद्र की मोदी सरकार ने गैस सिलेंडरों में बताशा वृद्धि कर आम जनता पर महंगाई का और कहर ढाया है.
यह असहनीय है इस दौर में पहले से ही जनता महंगाई से त्रस्त थी पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतें आसमान छू रही है जिससे महंगाई में बताशा वृद्धि हुई है माकपा कार्यकर्ताओं ने लाल चौक से जुलूस के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अर्थी को लेकर रवाना हुए और कलेक्टर ऑफिस के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया इस कार्यक्रम में माकपा जिला कमेटी सदस्य कामरेड बहादुर सिंह चौहान माकपा तहसील कमेटी सदस्य कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर,कामरेड हरजी वर्मा, कामरेड बंसत सिंह कॉमरेड अमित कुमार कामरेड मुकद्दर अली कॉमरेड वारिस अली कामरेड तरसेम सिंह कामरेड शिवकुमार कामरेड मोहन लोहरा कामरेड वाली शेर कामरेड वेद मक्कासर कामरेड सुरेश बारोटिया कामरेड रिछपाल सिंह कामरेड गुरु नायब सिंह कामरेड रणजीत मंडल कामरेड गुरु प्रेम सिंह आदि साथियों ने अपनी बात रखें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।