हनुमानगढ़। महिला अधिकारिता द्वारा संचालित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल सवंर्धन योजना के तहत फाउण्डेशन क्लासेज एवं कम्प्युटर क्लासेज पर इस योजना में चयनित महिला एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क आरएससीआईटी कम्प्यूटर प्रशिक्षण व आरएससीएफए के तहत टैली प्रशिक्षण का शुभांरभ सोमवार को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, विशिष्ट अतिथि अग्रवाल महिला समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, पार्षद श्यामसुन्दर झंवर ने किया। सभापति गणेशराज बंसल ने चयनित महिला अभ्यार्थियों को कम्प्यूटर एवं व आरएससीएफए के तहत टैली की उपयोगिता को बताते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कम्प्यूटर के ज्ञान के आधार पर भावी संभावनाओं और टेली के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि हमें समय के साथ तकनीक को अपनाना होगा। राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री की पहल के अनुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं के विकास के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को लाभ लेने की बात कही।
संस्था संचालक सुरेन्द्र कुमार बंसल ने बताया कि इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल सवंर्धन योजना के माध्यम से हनुमनगढ़ जिले में आरकेसीएल के आरएससीआईटी योजना में हजारों महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण से जोडा गया है। सोमवार को महिला अभ्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित कर मार्गदर्शन प्रदान किया। संभागी किशोरियों ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में राष्ट दीपक बंसल ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।