विधायक मेघवाल ने की 25 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा

0
117

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोहरिया में हरिबोल प्रभात फेरी आयोजन का काशीपुरा बनी के देवनारायण जी के स्थान पर हुआ‌। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संत निर्मल राम जी महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि मनुष्य जीवन प्राप्त होना हमारे लिए शौभाग्य की बात है।इस जीवन का सदुपयोग कर मानव कल्याण में आगे आना चाहिए। मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम दल विशेष का न होकर धार्मिक व आस्था से जुड़ा है। शाहपुरा विधानसभा की जनता ने मुझे राजस्थान में सर्वाधिक 74542 मतों से जीता कर ऊर्जावान व शक्तिशाली बना दिया है।उसी ऊर्जा के परिणाम से शाहपुरा में सर्वाधिक विकास हुआ। यहां के सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा मुझसे विकास की मांग करने में पीछे नही रहते हैं। पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेघवाल ने एक विकास पुरुष के रूप में विशेष पहचान बनायी है। कार्यक्रम के दोरान मेघवाल ने विधायक कोष से काशीपुरा ग्राम में बहुउद्देशीय भवन निर्माण कार्य के लिए दस लाख रुपए व राउप्रावि काशीपुरा के चारदीवारी निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा की है।

इससे पूर्व आते समय प्रधानाचार्या सीमा गुर्जर एवं शारीरिक शिक्षक बन्नालाल बैरवा की अगुवाई में राउमावि डोहरिया के छात्र छात्राओं द्वारा मेघवाल का स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान विद्यार्थियों सहित शिक्षकों ने अपनी मांग रख डाली।इस पर मेघवाल ने मिठाई के ग्यारह हजार रुपए की नगद राशि देकर प्रार्थना स्थल की छत निर्माण के लिए दस लाख रुपए की घोषणा की है। इन घोषणाओं पर सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा ने विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताया है। कार्यक्रम के अवसर पर सरपंच सत्यनारायण मालू, नाहरसागर बांध के अध्यक्ष सोजीराम जाट, पंचायत समिति सदस्य कालूराम गुर्जर, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धर्मसिंह बैरवा, सुनील कुमार लोढा,सहित सैंकड़ों की दाताद में भक्त जन व ग्रामीण उपस्थित रहे।मंच संचालन शारीरिक शिक्षक बन्नालाल बैरवा ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।