पंज प्यारों की अगुवाई में निकाला विशाल नगर कीर्तन, पुष्प वर्षा से जगह-जगह हुआ स्वागत

0
121
हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड 10, सेक्टर 12 स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीपसिंह जी में हर साल की भांति इस बार भी सालाना शहीदी समागम मनाया जा रहा है। सालाना शहीदी समागम के तहत शुक्रवार को विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन की शुरुआत गुरुद्वारा साहब से पंज प्यारों की अगुवाई में सरबत के भले की अरदास के साथ की गई। जिसके बाद नगरकीर्तन में सहयोग करने वालो को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह महताब सिंह से बाबा जग्गा सिंह, बाबा जोगा सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंद्र सिंह मक्कासर, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, बूटा सिंह एसएचओ, बलदेव सिंह यूएसए ने सरोपा देकर सम्मानित किया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहब से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए देर शाम को गुरुद्वारा साहब में ही संपन्न हुआ। नगर कीर्तन का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं भंडारे लगाकर सगतो में प्रसाद का वितरण किया। गुरूद्वारा प्रधान जरनैल सिंह मुत्ती व प्रवक्ता सुरेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह दस बजे से मुख्य समागम का आयोजन होगा। सालाना शहीदी समागम में गुरप्रीत सिंह श्रीगंगानगर वाले, ढाडी जत्था बलविन्द्र सिंह मिलापी, कविसरी जत्था मक्खन सिंह, ज्वालासिंह, संदीप मलोट गुरु वाणी से संगत को निहाल करेंगे। इस मौके पर  वाले मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।