विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आधुनिक लाईब्रेरी का उद्धाटन

0
181
हनुमानगढ़। निकट गांव मक्कासर में युवाओं को खेलों व शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत सरपंच बलदेव मक्कासर ने गांव में युवाओं के लिए ओपन जिम व विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आधुनिक लाईब्रेरी का उद्धाटन गुरूवार को पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, सरपंच बलदेव मक्कासर, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, दर्शन सिंह पहलवान, कामरेड़ मलकीत सिंह सहित समस्त ग्रामवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सरपंच बलदेव मक्कासर ने बताया कि गांव की बेटियों को गांव से दूर शहर में एकांत में पढ़ने के लिए लाईब्रेरी जाना पड़ता था जिस कारण बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था। वर्तमान में गांव में पंचायत द्वारा सावित्री बाई फुले लाईब्रेरी स्थापित की गई है इसमें खास बात यह है कि यह पूर्णतः आधुनिक बनाई गई है।
इसमें बच्चों को निःशुल्क प्रत्येक सुविधा उपलब्ध होगी। इसी के साथ साथ प्रत्येक बच्चे की बायोमैट्रिक हाजरी लगेगी व साथ ही साथ बच्चों के अभिभावकों के पास मैसेज के द्वारा सुचना भी पहुच जायेगी कि बच्चा लाईब्रेरी में पहुच गया है व लाईब्रेरी से घर को वापिस निकल गया है। इसी के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा भी निगरानी के लिए लगाये गये है। उन्होने बताया कि गर्मी को मौसम को देखते हुए पंचायत द्वारा इस लाईब्रेरी में एयरकंडिशनर की सुविधा भी दी जायेगी। उन्होने बताया कि इसी के साथ साथ जिला परिषद में स्थित जिम की तर्ज पर गांव में खेलों की और युवाओं के रूझान को बढ़ाने के लिए ओपन जिम भी तैयार की गई है। इसमें युवा कुश्ती के साथ साथ अलग जिम की सुविधाएं भी पा सकेगे। पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में गांव मक्कासर की एकमात्र पंचायत ने दूरदर्शी सोच के साथ युवाओं के लिए इतनी खुबसूरत लाईब्रेरी व जिम का निर्माण किया गया है।
उन्होने आधुनिकता की सराहना करते हुए कहा कि गांव की बेटियों के साथ साथ अन्य होनहार विद्यार्थियों को एक अच्छे वातावरण के साथ पढ़ाई का माहौल घर के नजदीक मिलेगा इससे समय की भी बचत होगी और अन्य विद्यार्थी की इससे प्रेरित होकर शिक्षा व खेलों की तरफ बढ़ेगे। उन्होने समस्त ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत मक्कासर में बनी इस लाईब्रेरी व ओपन जिम से प्रेरित होकर प्रत्येक पंचायत में यह चीजे बनाने की अपील की। इस मौके पर वार्ड पंच भूराराम शर्मा, जगदीश तंवर, सतीश सिडाना, गुरदीप सिंह, रणवीर सियाग, मनोज, रोशनलाल, अनिल भाभ्भू, जगजीत सिंह जग्गी,  सुखा सिंह, सेवानिवृत्त अध्यापक कौर सिंह, सेवानिवृत्त पटवारी जगीर सिंह, हनुमान दादरवाल, लक्ष्मीनारायण ओड़िया, जसराम, डॉ. पलविन्द्र सिंह, मलक सिंह, बागली सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।