जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन

0
220
हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन दिनांक 21 से 23.02.2023 तक राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय हनुमानगढ पुरानी कचहरी परिसर हनुमानगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। सी.ओ. स्काउट भारत भूषण ने बताया कि जिले के राजकीय व निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 50 स्काउट, गाइड, रेंजर ईको क्लब प्रभारीयों द्वारा भाग लिया गया है। आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को जिला हनुमानगढ़ के ईको क्लब सदस्यों ने प्रकृति भ्रमण पौधाशाला हनुमानगढ़ जंक्शन का अवलोकन किया और प्रत्येक पौधे की आयु व उसके लाभ तथा जीवन में काम आने वाले आयुर्वेदिक पौधो की सारसंभाल व देखरेख के बारे में जाना।
विक्रम सिंह शेखावत, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हनुमानगढ़ द्वारा जल सरंक्षण एवं श्रीमती अकिता गर्ग, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी हनुमानगढ़ जीवन शैली (लाइफ स्टाइल) के बारे में बताया श्रीमती रीना केसरिया, जिला युवा अधिकारी हनुमानगढ़ द्वारा युवाओं को सामाजिक जीवन जीने हेतु बताया एवं श्रीमती भावना, प्रोफेसर राजकीय नेहरू मैमोरियल पी.जी. महाविद्यालय हनुमानगढ़ टाउन द्वारा इको क्लब सदस्यों को ऊर्जा संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया कि पब्लिक टांसपोर्ट का प्रयोग करने, संभव हो जहां तक साईकिल का प्रयोग करने, विद्युत उपकरणों को सदैव एनर्जी सेविंग मोड पर रखने, लाल बत्ती और रेल्वे क्रांसिग पर वाहन के इंजन बंद रखने हेतु बताते हुए इससे जीवन शैली पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में सम्भागियों ने जल सरंक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं जीवन शैली (लाइफ स्टाइल) पर पोस्टर एवं निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें प्रथम चन्द्रा, द्वितीय आँचल, तृतीय राजप्रीत कौर रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।