शाहपुरा लोकगीतों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जल बचाने का संदेश

0
198

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियान्वय सहयोगी संस्था(आई एस ए) माया जन विकास सेवा संस्थान द्वारा ब्लॉक शाहपुरा की ग्राम पंचायत भोजपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल बचाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के द्वारा बताया गया कि भीलवाड़ा जिले के प्रत्येक गांवो में ब्लॉक वाइज नुक्कड़ नाटको का आयोजन किया जा रहा है शाहपुरा ,कोटडी ब्लॉक के सभी गांवो में नुक्कड़ नाटकों का कार्यक्रम सफलतापूर्वक कराया जा चुका है जिसमें पानी को बचाने एवं पानी का हम किस तरीके से दोहन कर रहे हैं इसे लोक गीतों एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है नुक्कड़ नाटक देखने के बाद उपस्थित भोजपुर सरपंच श्रीमती सायर देवी गुर्जर ग्राम विकास अधिकारी धर्मराज मीणा (आई एस ए) व नुक्कड़ नाटक की टीम के कार्यों को सराते हुए कहा गया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हमारे यहां गांव में पानी बचाने का एक सीधा संदेश गांव वालों को दिया गया है जिसके माध्यम से गांव के उपस्थित सभी दर्शकों ने पानी को बर्बाद नहीं करने को लेकर संकल्प लिया। ग्रामवासीयों ने यह शपथ ली कि हम पानी की बर्बाद नहीं करेंगे।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग से अभियंता हिमांशु धानिया व सहायक अभियंता राकेश खोईवाल व मंयक शर्मा जिला परियोजना प्रबंधक विनोद कुमार मीणा ,कार्यक्रम में सरपंच श्रीमति सायर गुर्जर व पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल गुर्जर एवं वार्ड मेंबरों ने भाग लिया तथा आई एस ए मेनेजर महावीर प्रसाद गुर्जर, कोटड़ी आई एस ए मेनेजर दिनेश कुमार धाकड़, संदीप टेलर व रेखा टेलर ग्राम वासी आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।