सोमवती अमावस्या पर हवन यज्ञ, गौ पूजन व गौ माता की आरती का आयोजन किया

0
109

हनुमानगढ़। टाउन की फाटक गौशाला  ( गो सेवा सदन) बरकत कॉलोनी हनुमान गढ़ टाउन में सोमवती अमावस्या पर हवन यज्ञ, गौ पूजन व गौ माता की आरती का आयोजन किया गया । इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने बताया आज सोमवती अमावस्या होने पर प्रातः गौ सेवकों द्वारा  गौशाला में साफ सफाई की उसके पश्चात पंडित जी द्वारा पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण के साथ विधिविधान से करवाया व अंत मे गौमाता की आरती कर पूर्णाहुति दी । इस मौके पर उन्होंने कहा फाटक गौशाला (श्री गो सेवा संस्थान) में बीमार गोवंश के स्वस्थ होने की कामना को लेकर  हवन यज्ञ किया । उन्होंने बताया फाटक गोशाला में शहर के गौ सेवकों के जन सहयोग से आधुनिक चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है । जो लगभग तैयार है । चिकित्सालय के निर्माण के पश्चात श्री गो सेवा संस्थान द्वारा शहर के नजदीक दस-बाहरा बीघा जमीन लेकर  गौशाला का निर्माण कर शहर में घूम रहे असहाय,बीमार, पॉलीथिन व सड़ी गली आहार खाने को मजबूर गौवंश  को रखा जाएगा ताकि शहर में असहाय गोवंश से निजात मिल सके ।

इस मौके पर मनोज सरावगी, रितु रानी, आनंद सरावगी, सरला रानी, पवन गर्ग, पुष्पा रानी, सुनीता सेतिया, सत्यनारायण, रितु छाबड़ा, रेखा, मंगत गर्ग, सरोज मित्तल, स्वर्णा सुथार, रेनू सेतिया, अश्वनी, मनुदेवी, विजय कुमार, खिवनी देवी, सुरेंद्र तलवाडिया, सुमन देवी सुरजन सिंह, निर्मला, मांगीलाल, मीरा देवी, सपना, रितु, रेशमा गर्ग, वर्षा सिंगला, रीटा चावला, प्रिया ग्रेवाल ने हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डाली ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।