चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के 5 लाख सहित सरकारी योजनाओं के लाभ जल्द देने पर बनी सहमति।

0
225

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के बासेड़ा में 6 घंटे तक शाहपुरा केकड़ी मार्ग बासेड़ा रघुनाथपुरा चौराहे पर शव रख प्रदर्शन,नारेबाजी और झाड़ियां रख मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर ग्रामीणों और मृतिका मोतिया के परिजनों ने आरोपित की गिरफ्तारी और 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की 6 घंटे बाद अधिकारियों की समझाइश पर माने,जानकारी के अनुसार शनिवार शाम हादसे के बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कर मोतिया का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था जिसके बाद अल सुबह परिजनों और सैकडो ग्रामीणों ने जाम लगा आर्थिक सहायता और गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी मामले की जानकारी पर फुलियाकलां पुलिस थानाधिकारी दलपत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे समझाइश की लेकिन ग्रामीण और परिजन नही माने.

जिसके बाद आक्रोश और तेज हो गया और अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा और तहसीलदार बसंत कुमार पांडे मौके पर पहुंचे मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 थाने का जाप्ता बुलाया गया।जिसके बाद कही घंटे पुलिस प्रशासन ने समझाइश की लेकिन आर्थिक सहायता की नकद राशि की मांग परिजन और ग्रामीण करने लगे,इधर मामले ने तुल पकड़ लिया और नारेबाजी करने लगे जिससे मौके पर सैकडो की तादाद में भिड़ इकट्ठी हो गई जाम से मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और शाहपुरा केकड़ी मार्ग अवरूद्ध हो गया तथा जाम लग गया।6 घंटे बाद शाम 3:30 बजे डिप्टी महावीर प्रसाद शर्मा,तहसीलदार बसंत कुमार पांडे,फूलियाकलां थानाधिकारी दलपत सिंह,शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार नायक,हनुमान नगर एसएचओ स्वागत पांड्या,रायला एसएचओ,पारोली एसएचओ,पंडेर एसएचओ,गुलाबपुरा एसएचओ ने समझाइश कर चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के 5 लाख सहित सरकारी योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से दिलाने व सभी घायलों का इलाज सरकारी सहायता से करवाने पर सहमति बनी वही आरोपी को मौके पर डिटेन कर लिया गया,जिसके बाद जाम हटाया गया और वाहनों को पुलिस ने कतारबद्ध तरीके से निकाला।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।