हनुमानगढ़। तीन पीड़ियों बाद घर मे बेटी ने जन्म लिया तो हर तरफ खुशियों का महौल हो गया और इस ख़ुशी को दादा राजेश दादरी व दादी रेखा दादरी ने 100 बेटियों को गोद लेने की घोषणा कर हर्षोल्लास के साथ मनाया। बहूँ रिया दादरी व हितेश दादरी के घर बेटी ने जन्म लिया तो इस ख़ुशी को घर तक सीमित नही रखा और पौती के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए ढ़ोल नगाड़ो के साथ पौती को गृह प्रवेश करवाया और सबसे खास बात ये की। इस मौक़े पर राजेश दादरी द्वारा शहर की जरूरतमंद 100 बेटियों के बैंक खाते खुलवाने की घोषणा की है।जिसमे हर माह सबके सहयोग पैसे जमा करवाए जायेंगे। राजेश दादरी द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यों की कार्यक्रम मे शामिल हुए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने जमकर सराहना की। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, सहायक पुलिस उप निरक्षक गायत्री चौधरी, पार्षद मनोज बंसल इत्यादि ने दादरी के प्रयासों को समय की जरूरत बताते हुए खुलें मन से सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन भी दिया।
गोयल और चौधरी का कहना है की ऐसे समाज सेवियों के प्रयासों से ही हनुमानगढ़ जिले मे बेटियों के प्रति जागरूकता आई है और एक समय मे भ्रूण हत्या मे बदनाम जिले मे बेटी और बेटों के लिंगानुपात मे जो अंतर था वो काफ़ी कम हुआ है तो वही दादरी ने कार्यक्रम मे पहुँचे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वे ये कार्य सिर्फ मन के संतोष व सकून के लिए करते है भविष्य मे भी सबके सहयोग से ये मुहीम जारी रहेगी। कार्यक्रम मे बाल कल्याण समिति के चेयरमैन जितेंद्र गोयल, गायत्री चौधरी,देवेंद्र पारीक, वार्ड पार्षद मनोज बंसल, मनोज सरावगी, राधा कृष्ण सिंगला, श्रीकांत चाचाण, गर्वित गोल्यान, नीरज दादरी, हिमांशु दादरी, मोनिका शर्मा, निशा तिवाडी, सपना सरावगी, नीना गर्ग, लक्ष्मी गोयल, सुमन गोल्यान, बरखा दादरी, नीलम छाबड़ा, उर्मिला सुखीजा, ममता मिड्ढा, स्वीटी मिड्ढा, लवली खेमवानी, आशिया आदि मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।