हनुमानगढ़। सतगुरु नानक प्रगट्या मिटी धुंध जग चानन होया, गुरु नानक की वडियाई, जित्थे बाबा पैर धरे इलाहीबाणी के जाप से गुरूद्वारा गुरू तेग बहादुर का माहौल भक्तिमय बना रहा। मौका था शहीद बाबा दीप सिंह जी वेलफेयर सोसाइटी व समूह इलाकावासी संगत के सहयोग से सरबत के भले वास्ते समागम का आयोजन हुआ। संगत ने गुरु चरणों में शीश नवाकर सरबत के भले की अरदास की। शहीद बाबा दीप सिंह जी वेलफेयर सोसाइटी के प्रवक्ता सर्वजीत सिंह ने बताया की उक्त समागम में सिख पंथ के महान प्रचारक भाई बलदेव सिंह वडाला (मुख्य सेवादार सिख सदभावना दल), कथावाचक ज्ञानी सरताज सिंह जी, संत बाबा जोरा सिंह जी तलवंडी भाई, गुरु जस से व गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया। समागम में पंथ प्रसिद्ध कीर्तन जत्थों व कथा वाचकों ने श्री गुरु नानक देव जी की वाणी पर आधारित शब्दों का उच्चारण किया और इसके महत्व को संगत के साथ साझा किया।
समागम के दौरान संगत ने पूरी निष्ठा व लग्न के साथ गुरबाणी का गायन किया। कीर्तनी जत्थों ने भी प्रत्येक शब्द का बड़े ही सुंदर ढंग से अर्थ बताया कि किस प्रकार श्री गुरु नानक देव जी ने आमजन मानस के दुख-दर्द दूर किए व सामाजिक कुरीतियों का खात्मा किया। उक्त कार्यक्रम में गुरूद्वारा श्रीगुरूतेग बहादुर प्रबंधक कमेटी का विशेष सहयोग रहा एवं गुरूतेग बहादुर सेवादल ने लंगर व जोड़ों की सेवा की। इस मौके पर डॉ. रिछपाल सिंह गिल, अजीत सिंह लेघा, दर्शन सिंह धालीवाल आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।