डी ए वी में मनाई गई दयानंद जयंती

0
115

हनुमानगढ़। टाऊन स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ में शनिवार को महर्षि स्वामी दयानन्द की200वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विद्यालय परिसर में दीपक शास्त्री के मार्गदर्शन में वैदिक हवन  का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ.साथ बच्चे शामिल हुए। हवन कार्यक्रम के पश्चात छात्रों एवं शिक्षकों ने स्वामी दयानन्द सरस्वती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात संगीत शिक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में छात्रों के द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुति की गई। बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री क्रान्ति सिंह ने स्वामी दयानंद सरस्वती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी जीवन समाज के प्रत्येक स्तर के लिए अनुकरणीय है। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को हम सबको अपनाना चाहिए। महर्षि दयानंद सरस्वती जी का एक मात्र लक्ष्य समाज को अंधविश्वास के त्रासदी से मुक्त करवाकर वेदों में उल्लेखित सत्य के मार्ग पर अग्रसर करना था।  प्राचार्य ने बताया कि आर्य समाज एवं डीएवी शैक्षणिक संस्था की स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती के मरणोपरांत हुई थी। जिसमें डीएवी अपने हजारों शाखाओं के साथ वर्तमान में विश्व की सर्वोच्च शैक्षणिक संस्था के रूप में स्थापित है। जिनमें लाखों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूली शिक्षकों व छात्र.छात्राओं का अहम योगदान रहा।इसी दिन कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने बारहवीं के छात्रों को विदाई देते हुए उन्हें उपहार भी भेंट किए।इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य महोदया ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।