जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी

0
104
हनुमानगढ़। जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी हनुमानगढ़ टाउन नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने श्री दीनदयाल उपाध्याय चौक स्थित श्री दीनदयाल जी की मूर्ति पर पुष्प भेंट कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर पूर्व सिंचाई मंत्री डॉक्टर रामप्रताप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए मार्ग पर चलने और उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि उपाध्याय जनसंघ के राष्ट्रजीवन दर्शन के निर्माता माने जाते हैं। उन्होने कहा, कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का पूरा जीवन समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान और एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए समर्पित रहा। जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं से समर्पण भाव से जनता के लिए और वंचित के लिए काम करने का अनुरोध किया। मण्डल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी ने कार्यकर्ताओं से इस सप्ताह को विशेष तौर पर समर्पण के रूप में मनाने का आह्वान किया। सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया आज समर्पण भाव से सेवा कार्य मे जुड़ जाएंए पिछड़ों की मदद करें। इस कार्यक्रम  में पार्षद मनोज बंसल पार्षद हाजी मुख्तियार पार्षद बिल्लू सेन पार्षद भंवरलाल नायक मीडिया प्रभारी मुरलीधर सोनी प्रवीण मोदी लीलाधर सोनी संजय सेन गुरचरण छापोला रोहित छापोला पूर्व पार्षद राजेश पवार किशन लालवानी संदीप छाबड़ा जीतू कंदोई अश्विनी डुमरा महावीर सिल्लूएचानण राम चौधरी सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।