राजस्थान प्राइवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूशंस रेगुलेटरी अथॉरिटी बिल के विरोध में ज्ञापन सौंपा

0
291
हनुमानगढ़। प्राइवेट शिक्षण संस्था संघ एसआरएस जिला हनुमानगढ़ द्वारा राजस्थान प्राइवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूशंस रेगुलेटरी अथॉरिटी बिल -2023 के विरोध में चल रहे आन्दोलन के तहत शनिवार को विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।  जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि यह बिल किसी भी तरह से हितकारी नही है। उन्होने बताया कि इस बिल के चलते अनेकों प्राईवेंट संस्थाएं बंद हो जायेगी जिसके विरोध में संघ निरन्तर अपना विरोध दर्ज करवा रहा है।
जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित निजी शिक्षण संस्थान प्राधिकरण बिल “राजस्थान प्राइवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूशंस रेगुलेटरी अथॉरिटी बिल -2023″ गैर आवश्यक एवं अव्यावहारिक है। निजी शिक्षण संस्थानों पर प्रभावी नियमन एवं नियंत्रण हेतु इस बिल की आवश्यकता बतायी गई है, जबकि निजी शिक्षण संस्थानों हेतु पहले से ही चार चार एक्ट, गैर सरकारी शैक्षिक संस्था कानून 1989, 1993, आर टी ई एक्ट 2009 एवं फीस विनियमन एक्ट 2016 लागू है, इसलिए अब किसी भी प्राधिकरण की आवश्यकता नहीं है। यदि सरकार इस तरह का प्राधिकरण बनाती है तो ये सरकारी धन का दुरूपयोग तो है ही, इसमें प्रस्तावित नियमों व शर्तों से  इंस्पेक्टर राज हावी होगा और भ्रष्टाचार भी पनपेगा, जिससे आपकी सरकार की छवि भी धूमिल होगी।  जिला महासचिव भारत भूषण कौशिक ने  कहां आरटीई नैनों की जो धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उसे अगर नहीं रोका गया तथा हमारा संगठन इस गैर जरूरी प्राधिकरण को रोकने की मांग करता है।
आरके त्यागी ने कहा की यदि राज्य सरकार ने अपनी हठ धर्मिता नहीं छोड़ी और इस गैर आवश्यक एवं पूर्णतः अव्यावहारिक बिल को लागू किया गया तो पूरे राज्य में राज्य सरकार के विरूद्ध गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं द्वारा डटकर पुरजोर विरोध किया जाएगा। ये प्रस्तावित बिल निजी शिक्षण संस्थाओं के अधिकारों का हनन है, इसलिए मजबूर होकर आंदोलनात्मक कदम उठाने पड़ेंगे, जिसका समस्त उतरदायित्व राज्य सरकार का होगा। इसके अलावा इस बिल को कानून सम्मत तरीके से न्यायालय में चुनौती दी जाएगी। इस मौके पर सुरेश चंद शर्मा, भारत भूषण कौशिक राजेश मिड्ढ़ा,, महावीर पंचारिया, रणजीत ढिल्लो, मलकीत मान, अमरजीत शाक्य, आरके त्यागी, गुरप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह,  चानणराम चौधरी, बल करण सिंह राजकुमार सैनी ओम सांई, प्रवीण गर्ग अन्य संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।