दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0
197
हनुमानगढ़। आगामी 2 और 3 फरवरी को दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में किया जाएगा। शिविर आयोजन की तैयारियों को लेकर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की बैठक संयोजक श्रवण तंवर व सहसंयोजक तरूण विजय की अध्यक्षता में जंक्शन सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री पवन गोदारा थे। राज्यमंत्री पवन गोदारा ने बताया कि शिविर में करीब पांच सौ लोग हिस्सा लेंगे। प्रशिक्षण शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सकें। साथ ही सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों को भी आमजन तक पहुंचाया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों के खाने- पीने की व्यवस्था इन्दिरा रसोईयो में नगरपरिषद द्वारा की जाएगी , सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने के लिए होर्डिंग और वीडियो विजुअल चलाए जाएंगे ।
जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक श्री श्रवण तंवर ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है । तय कार्यक्रम के अनुसार 2 फरवरी को सुबह 11.30 बजे झंडारोहण, राष्ट्रगान व गांधी भजन का आय़ोजन किया जाएगा। उसके बाद दोपहर 12 बजे स्वागत कार्यक्रम व अतिथि भाषण, दोपहर एक बजे भोजन ग्रहण, दोपहर 2 से शाम 3 बजे तक गांधीजी के व्यक्तित्व, उनकी जीवन शैली आदि पर संगोष्ठि व भाषण आदि कार्यक्रम जिसमें मुख्य वक्ता श्री सतीश राय द्वारा वक्तव्य दिया जायेगा , इसके उपरांत विभिन्न विभागाध्यक्षों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, शाम 5.25 से 6 बजे तक गांधी जी के विचारों, जीवनशैली पर व्याख्याता श्री सुलतान सहू, व्याख्याता श्री जगदीश चंद्र सोलंकी, व्याख्याता श्री मोहन लाल वर्मा द्वारा बताया जाएगा, सायं 6 बजे गांधी जी से संबंधित भजन व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सहसंयोजक तरुण विजय ने बताया कि 3 फरवरी को प्रात 6 से 7 बजे तक योग कार्यक्रम, सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक राजीव गांधी स्टेडियम सार्वजनिक स्थान पर श्रमदान व साफ सफाई कार्यक्रम, प्रात 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आमंत्रित अतिथियों द्वारा एवं जिला कलेक्टर व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों, वक्ता श्री मनोज ठाकरे, श्री मनीष शर्मा, श्री भीष्म कौशिक द्वारा गांधी दर्शन पर वक्तव्य, विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाना व महात्मा गांधी के विचारों, जीवन शैली पर भाषण, कविता आदि कार्यक्रम के बाद दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी विभिन्न अधिकारियों द्वारा दी जाएगी। बैठक में राज्यमंत्री पवन गोदारा, संयोजक श्रवण तंवर, सहसंयोजक तरुण विजय, पार्षद गुरदीप चहल, अंकुश सहारण व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।