बारहठ महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण सम्पन्न

0
148

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह दामोदर अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एवं कालु लाल गुर्जर पूर्व मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गुर्जर ने विद्याथियों की विषम परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में दामोदर अग्रवाल ने कहा कि सफलता के लिए कोई शोर्टकट नहीं होता है। देश की युवा पीढ़ी को सपने देखने चाहिए वह भी जागरूक अवस्था में तभी वे सपने को साकार कर सकते है। प्राचार्य प्रो.रामावतार मीना ने अतिथियों का अभिनन्दन किया। यशोदा मण्डोवरा ए.बी.वी.पी. ने व्यक्तित्वनिर्माण पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर प्रशान्त मेवाड़ा, लघु प्रकोष्ट प्रदेश सहसंयोजक, महेन्द्र मीणा, जिला अध्यक्ष एस.टी. मोर्चा भीलवाड़ा, तारा चाष्टा, जिला मंत्री भाजपा, राजी देवी धाकड़ नगर पालिका उपाध्यक्ष, शाहपुरा, बंशीलाल कुमावत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, रामप्रसाद जाट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, मदन प्रजापत प्रदेश सदस्य सांस्कृतिक व पर्यटन प्रकोष्ट भाजपा राजस्थान, गोपाल गुर्जर पूर्व प्रधान पं.स. शाहपुरा, राजेन्द्र बोहरा, जिला सहसयोजक सहकारिता प्रकोष्ट, भीलवाडा़, शान्तिलाल जाट पूर्व किसान मोर्चा, जिलाध्यक्ष, आशाराम धाकड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये तथा विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता,उपविजेता को प्रमाण-पत्र सहित मोमेन्टो प्रदान किए गए। इस अवसर पर डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, डाॅ. रंजीत जगरिया, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रो. दिग्विजय सिंह, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. शंकर लाल चैधरी, प्रो. अतुल कुमार जोशी एवं प्रो. नेहा जैन ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. पुष्करराज मीणा, प्रो. मूलचन्द खटीक एवं डाॅ. ऋचा अंगिरा ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।