शीतलहर से फसलें चौपट भूमिपुत्र में मायूसी, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0
220

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा उपखंड क्षेत्र के उप तहसील ढिकोला क्षेत्र में शितलहर और पाला पडने से भूमि पुत्र के सपने चकनाचुर हो गए हैं किसानों ने नायब तहसीलदार गैगाराम मीणा को ज्ञापन देते हुए बताया कि खेतों में शीत लहर के चलते चना सरसो,की फसल बर्बाद हो गई। शितलहर और पाला पडने से किसानो की चना और सरसो की फसल पूर्णतया बर्बाद हो गई है चना के सारे फुल झड गये एवं फसल सुख गयी।जिससे किसान बहुत दुखी है और भगवान और सरकार किसानो की सुध एवं दर्द समझ नहीं रहे प्रशासन के अधिकारी सर्वे करा ले तो किसानों को राहत मिल जाए। ज्ञापन देते समय सरपंच आशा खटीक उपसरपंच टीना शर्मा पूर्व सरपंच गणपत खटीक सहकारी समिति अध्यक्ष राजू भेरूलाल खंडेलवाल व्यवस्थापक लक्ष्मण खारोल पूर्व सरपंच कैलाश जाट गिरिराज पटवारी भंवर बलाई सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।